Bemetara Court Bharti 2024: बेमेतरा कोर्ट में निकली भृत्य, क्लर्क सहित अन्य पदों पर भर्ती 2024

Bemetara District Court Vacancy 2024
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Bemetara Court Bharti 2024 Recruitment : Check important dates, salary, age limit, last date to apply

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा, जिला बेमेतरा (छ.ग.) के अंतर्गत संचालित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के अंतर्गत कार्यालय हेतु अतिरिक्त मानव संसाधनों (कौंसिलों / स्टाफ) की नवीन नियुक्ति पूर्व में नालसा द्वारा जारी गाईडलाईन/दिशानिर्देशों एवं छ०ग० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर पत्र कमांक 7490/LADCS-23/2024 दिनांक 11.11.2024 में दिये गये निर्देशानुसार निम्नलिखित संविदात्मक पद के लिए निर्धारित मानदेय पर नियुक्ति किये जाने हेतु भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है :-

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से अधिसूचना एवं आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा दक्षता व पात्रता मापदण्ड विभागीय विज्ञापन Notification से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं

Bemetara District Court Vacancy 2024 Notification

संस्था का नामजिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा
पद का नामडिप्टी चीफ एलएडीसीएस. असिस्टेंट एलएटीसी एस, कार्यालय सहायक/क्लर्क, कार्यालय भृत्य
पदों की संख्या 10
नौकरी स्थानबेमेतरा
आवेदन की अंतिम तिथि31 दिसम्बर 2024
ऑफिशियल वेबसाइटBemetara .dcourts.gov.in
Bemetara District Court Vacancy 2024

भर्ती की पात्रता एवं शर्ते

वाहन चालक के पद हेतु योग्यता :-

भर्ती की पात्रता एवं शर्ते :-

(1) डिप्टी चीफ एलएडीसीएस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :-

  1. Practice in Criminal law for at least 7 years,
  2. Excellent understanding of criminal law,
  3. Excellent oral and written communication skills,
  4. Skill in legal research,
  5. Thorough understanding of ethical duties of defence counsel,
  6. Ability to work effectively and efficiently with others,
  7. Must have handled at least 20 criminal trials in Sessions Courts,
  8. May be relaxed in exceptional circumstances, by Hon’ble executive Chairman, SLSA,
  9. IT Knowledge with proficiency in work.

(2) असिस्टेंट एलएडीसीएस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :-

  • Practice in Criminal law form 0 to 3 years,
  • Good oral and written communication skills,
  • Thorough understanding of ethical duties of defence counsel,
  • Ability to work effectively and efficiently with others,
  • Excellent writing and research skills, IT Knowledge with high proficiency in work.

(3) कार्यालय सहायक/क्लर्क पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता:-

  • Educational Qualification: Graduation,
  • Basic word processing skills and the ability to operate computer and skills to feed data,
  • Good Typing speed with proper setting of petition,
  • Ability to take dictation and prepare files for presentation in the Courts,
  • File maintenance and processing knowledge.

(4) भृत्य पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र। (आठवीं कक्षा से उच्च योग्यताधारी अभ्यर्थियों को पात्रता नहीं होगी) नियुक्ति व अवधि :-

आयु सीमा एवं पात्रता

  1. अभ्यर्थी का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए (कार्यरत शासकीय सेवकों को छूट होगी)
  2. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए ।
  3. प्रत्येक ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिनकी आयु दिनांक 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छत्तीसगढ़ के स्थायी / मूल निवासी अभ्यार्थी के लिये उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी। छत्तीसगढ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति, महिला इत्यादि के लिये अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है, वह छूट यथावत् लागू रहेगी तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियों को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार की छूट को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अन्य राज्यों के आवेदकों के लिये अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होगी।

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया 

आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में पूर्णतः भरे हुए बंद लिफाफे में, जिस पर वह आवेदित पद जिसके लिए आवेदन किया गया हो, स्पष्ट रूप से उल्लेखित करते हुए प्रस्तुत करें। आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा (छ.ग.) के कार्यालय में निर्धारित आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाने की अंतिम तिथि के शाम 05.00 बजे तक जमा कर सकते हैं अथवा केवल वे आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे जो स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक या कोरियर के माध्यम से दिनांक 31.12.2024 को समय संध्या 5.00 बजे तक प्राप्त हो गये हों। इसके अलावा ई-मेल अथवा अन्य किसी भी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31.12.2024 की संध्या 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा।

चयन प्रक्रिया

  1. कौशल एवं शारीरिक परीक्षा / साक्षात्कार आयोजित की जावेगी, जिसमें अभ्यर्थियों को शारीरिक क्षमता, बौद्धिक क्षमता, आज्ञाकारिता एवं कार्य के कशलता इत्यादि बिन्दुओं पर परखा जावेगा।

सैलरी कितना है

  • 10,000-30,000 हजार

आयु सीमा कितना है

  • आयु सीमा 18-40 वर्ष तक

आवेदन की अंतिम  तिथि

प्रारम्भिक तिथि 20 दिसम्बर 2024
अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024
Bemetara Court Vacancy 2024

Bemetara District Court Vacancy 2024 अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है

विषयसुचना
सूचनाडाउनलोड
विभागीय वेबसाइटBemetara.dcourts.gov.in

हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment