bilaspur High Court driver recruitment 2025: Check important dates, salary, age limit, last date to apply
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर की स्थापना में स्टॉफ कार ड्राईवर के पदों की भर्ती हेतु पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं, रिक्त पद की संख्या 17 है | जिसका विवरण निम्नानुसार है:- पद का नाम वेतनमान स्टॉफ कार ड्राईवर
Bilaspur High Court Court Driver Bharti 2025 Notification
संस्था का नाम | जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर (छ0ग0) |
पद का नाम | ड्राइवर |
पदों की संख्या | 17 |
नौकरी स्थान | छत्तीसगढ |
आवेदन की अंतिम तिथि | 17 जनवरी 2025 |
ऑफिशियल वेबसाइट | bilaspur.dcourts.gov.in |
भर्ती की पात्रता एवं शर्ते
वाहन चालक के पद हेतु योग्यता :-
- किसी भी राज्य शासन के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से न्यूनतम कक्षा 10वीउत्तीर्ण होना चाहिए।
- व्यवसायिक हल्का मोटरयान ( LMV Commercial) चलाने का वैध अनुज्ञप्ति धारण करता हो। (जीवित लायसेंस) (प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य) तथा सभी प्रकार के वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। योग्य मैकेनिक जिसके पास संबंधित आई. टी. आई. का प्रमाण पत्र होगा, को प्राथमिकता दी जावेगी ।
- स्वस्थ होना चाहिए।
- यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा एवं पात्रता
- अभ्यर्थी का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना चाहिए (कार्यरत शासकीय सेवकों को छूट होगी)
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए ।
- प्रत्येक ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिनकी आयु दिनांक 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छत्तीसगढ़ के स्थायी / मूल निवासी अभ्यार्थी के लिये उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी। छत्तीसगढ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति, महिला इत्यादि के लिये अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है, वह छूट यथावत् लागू रहेगी तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियों को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार की छूट को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अन्य राज्यों के आवेदकों के लिये अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होगी।
- आयु संबंधी प्रमाण के लिये कक्षा पांचवी (प्राथमिक परीक्षा) कक्षा आठवीं (पूर्व माध्यमिक परीक्षा) के प्रमाण पत्र जिसमें जन्म तिथि उल्लेखित हो मान्य होगा। जो अभ्यर्थी उच्चतर आयु सीमा में छूट चाहते हैं, उन्हें संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया
प्रारूप अनुसार टंकित एवं पूर्णतः भरे हुए स्वहस्ताक्षरित आवेदन पत्र शैक्षणिक तथा जन्मतिथि के प्रमाण से संबंधित स्वप्रमाणित दस्तावेज (यथा- जन्म/आयु प्रमाण पत्र, कक्षा- 10वीं प्रमाण पत्र, वैद्य वाहन चालन परिवहन (वाणिज्य) का अनुज्ञापत्र [valid Transport (Commercial) Driving License] एवं अन्य उच्च शैक्षणिक अथवा तकनीकि प्रमाण पत्र), जाति एवं अनुभव प्रमाण पत्रों सहित बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद “स्टॉफ कार ड्राईवर” के पद हेतु आवेदन पत्र लिखा हो तथा लिफाफे के बांई ओर विज्ञापन क्रमांक 02/2024 तथा दिनांक का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो, “रजिस्ट्रार जनरल, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बोदरी, बिलासपुर (छत्तीसगढ़)” को सम्बोधित होना चाहिए। शासकीय सेवारत् अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों को छोड़कर अन्य अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के गेट क्रमांक 02 पर रखे ड्रॉप बॉक्स पर विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से दिनांक 17.01.2025 को संध्या 5.00 बजे तक डाले जा सकते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे तथा ड्रॉप बॉक्स से भिन्न प्रकार से प्राप्त किसी भी आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा तथा इस संबंध में कोई पत्राचार भी स्वीकार्य नहीं होगा। 14. केवल ऐसे आवेदक जो शासकीय सेवारत् हैं, उन्हें अपना आवेदन पत्र नियोक्ता के
- प्रत्येक अभ्यर्थी को चाहिए कि वह विज्ञापन मे दिये निर्देशो तथा आवेदन पत्रों मे वांछित सभी जानकारी देखकर, अत्यंत सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें, यदि आवेदन पत्र में कोई जानकारी पूर्ण दी जाती है तो उसकी जवाबदारी अभ्यर्थियों की होगी
चयन प्रक्रिया
- वाहन चालक के पद पर चयन हेतु 100 अंको की कौशल एवं शारीरिक परीक्षा / साक्षात्कार आयोजित की जावेगी, जिसमें अभ्यर्थियों को शारीरिक क्षमता, बौद्धिक क्षमता, आज्ञाकारिता एवं कार्य के कशलता इत्यादि बिन्दुओं पर परखा जावेगा।
सैलरी कितना है
- 19 हजार
आयु सीमा कितना है
- आयु सीमा 18-40 वर्ष तक
आवेदन की अंतिम तिथि
प्रारम्भिक तिथि | 13 दिसम्बर 2024 |
अंतिम तिथि | 17 जनवरी 2025 |
अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय | सुचना |
सूचना | डाउनलोड |
विभागीय वेबसाइट | bilaspur.dcourts.gov.in |
छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा फिजिकल टेस्ट के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लेकर जाना है कृपया बताने का कष्ट करेंगे इस नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं अथवा टेलीग्राम पर भी मैसेज कर सकते हैं कृपया बताने का कष्ट करेंगे धन्यवाद यदि मुझे कोई गलती हो गई हो तो मैं माफी चाहता हूं |
+919669805462
adhar card, 10+ ojgar panjiayam, niwas parman patra