बिलासपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में व्याख्याता के पदों पर भर्ती 2024

व्याख्याता पदों पर भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन Walk in interview for Part Time Lecturers job

शासकीय पॉलीटेक्निक बिलासपुर, कोनी में संचालित त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु रिक्त पदों के विरूद्ध विषम सेमेस्टर, सत्र 2024-25 में अध्यापन कार्य के लिये अंशकालीन व्याख्याता के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को Walk in Interview के लिये आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 13/07/2024 को संमय प्रातः 11:30 बजे अपने रिज्यूम, मूल दस्तावेजों एवं एक सेट छायाप्रतियों के साथ शासकीय पॉलीटेक्निक बिलासपुर में उपस्थित हो सकते हैं। 11:30 बजे के पश्चात् आने वाले अभ्यर्थी प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।

अंशकालीन व्याख्याता हेतु पदों का विवरण

पाठ्यक्रम / विभाग पदों की संख्या
गणित01
माईनिंग इंजीनियरिंग02
total03

आवेदन की तिथि

  • 13/07/2024

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

गणित – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से संबंधित विषय में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि

माईनिंग इंजीनियरिंग – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से संबंधित शाखा में प्रथम श्रेणी में स्नातक उपाधि अथवा समकक्ष। स्नातकोत्तर अभ्यर्थी हेतु स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर कोई एक डिग्री प्रथम श्रेणी में अनिवार्य

अधिक जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल www.govtpolybsp.ac.in सरकारी वेबसाइट पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
recruitmentclick here
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन here

मै कवर्धा की निवासी हु Rojgarniyojan.in में सभी नवीनतम न्यूज़ और जॉब्स, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, ऑफलाइन जॉब्स, ऑनलाइन फॉर्म, कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपडेट को कवर करती हु।

Leave a Comment