Govt College Machandur Vacancy 2024: दाऊ उत्तम साव गवर्नमेंट कॉलेज माचन्दुर सहायक प्रोफेसर भर्ती 2024

Govt Science College Durg Machandur Assistant Professor Vacancy 2024

अतिथि व्याख्याता/ अतिथि शिक्षण सहायक द्वारा अध्यापन व्यवस्था हेतु विज्ञापन – कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा का आदेश क्र. 574 / 126 / आउशि / राज. स्था. / 2024, नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 06.07.2024 के आदेशानुसार अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के अन्तर्गत महाविद्यालय में रिक्त सहायक प्राध्यापक पद के विरूद्ध अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है । इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार दिनांक 22/07/2024 को सायं 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं महाविद्यालय के कार्यालय अवधि में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त करेंगे। सम्पूर्ण योग्यता एवं चयन प्रक्रिया ” अतिथि व्याख्याता 2024 ” के परिपालन में किया जायगा। अतिथि व्याख्याता नीति का अध्ययन महाविद्यालय के सूचना पटल / वेबसाइट Website: https://dusgemachandur.ac.in से किया जा सकता है। रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है:-

Dau Uttam Sao Govt College Machandur Vacancy 2024

टीप:- संबंधित विषयों में नवीन नियुक्ति / नियमित पदस्थापना या स्थानांतरण के फलस्वरूप पद भर जाने पर उक्त पद के विरूद्ध कार्यरत अतिथि व्याख्याता एवं अन्य की सेवा स्वतः समाप्त हो जावेगी।

पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है:-

संस्था का नामदाऊ उत्तम साव गवर्नमेंट कॉलेज माचन्दुर (छ.ग.
पद का नामसहायक प्राध्यापक
पदों की संख्या02
कैटेगरीसंविदा नौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
अंतिम तिथि22.07.2024
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://dusgemachandur.ac.in
Govt College Machandur Vacancy 2024: दाऊ उत्तम साव गवर्नमेंट कॉलेज माचन्दुर सहायक प्रोफेसर भर्ती 2024

पदों का विवरण

वाणिज्य01
राजनीती विज्ञानं01

आयु सीमा :- अतिथि व्याख्याता / अतिथि शिक्षण सहायक अधिकतम 65 वर्ष तक ।

शैक्षणिक योग्यताएँ- संबंधित विषय में स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत / नेट/सेट/ पी.एच.डी.

सैलरी -30 से 35 हजार रूपया महिना

छ. ग. के मूल निवासी अभ्यर्थियो को प्राथमिकता दी जायगी ।

चयन प्रक्रिया: मेरिट के आधार पर एवं उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप की जायेगी

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates क्या है :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 06 जुलाई 2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 10/07/2024
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 22/07/2024
  4. माध्यम : Speed Post / Dak / Self 
  5. Merit List : वेबसाइट में जारी किया जायगा
  6. इंटरव्यू की तिथि : वेबसाइट में जारी किया जायेगा 

आवेदन कैसे करे

  • इसके लिए आफिशियल नोटिस देखे

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल http://dusgcmachandur.ac.in/ या rojgarniyojan.in पर अवलोकन कर सकते है ।

Titlefile
recruitmentclick here
recruitment 2click here
व्हाट्सएप ग्रुपज्वाइन here

मै कवर्धा की निवासी हु Rojgarniyojan.in में सभी नवीनतम न्यूज़ और जॉब्स, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, ऑफलाइन जॉब्स, ऑनलाइन फॉर्म, कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपडेट को कवर करती हु।

Leave a Comment