Kawardha ITI College Computer Operator Vacancy 2025: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कवर्धा में निकली भर्ती 2025

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Kawardha ITI College Computer Operator Vacancy 2025 संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, छत्तीसगढ़ अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त संचालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थायें, क्षेत्रीय कार्यालय, दुर्ग क्षेत्र दुर्ग छत्तीसगढ़ के पत्र कमांक संसंप्र/क्षेका/दुर्ग/स्थाप/मेह. प्रव.अनु/953/ दुर्ग दिनांक 27/12/2024 के अनुसरण में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कवर्धा, जिला कबीरधाम में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध विभिन्न व्यवसायों विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2024 25 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 10/03/2025 को अपरान्ह 5:00 बजे तक है। स्पीड / पंजीकृत डाक के माध्यम से प्राप्त आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे। पदों की जानकारी शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएं एवं निर्धारित मापदंड एवं दिनांक निम्नानुसार है-

पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है:-

संस्था का नामशासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कवर्धा
पद का नामकम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)
पदों की संख्या01 पद
कैटेगरीनौकरी
आवेदन मोडफलाइन
नौकरी स्थानभारत में
अंतिम तिथि10 मार्च 2025
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://kawardha.gov.in/

आवेदन तिथि

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि – 20 फ़रवरी 2025
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 10 मार्च 2025

योग्यता

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल या पुरानी ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो।
  • सम्बधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र अथवा
  • राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र या समकक्ष अथवा
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या डीओई (डीओईएसीसी) से ‘ए’ स्तर का प्रमाण पत्र या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से बीसीए / पीजीडीसीए प्रमाण पत्र उत्तीर्ण

आयु सीमा

  • 18 वर्ष से 40 वर्ष तक

आवेदन शुल्क

  • सभी वर्ग के लिए निशुल्क है आवेदन

आवेदन कैसे करे

  • आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप, कार्यालय प्राचार्य, शास. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कवर्धा, ग्राम तारो, खैरबना जिला-कबीरधाम से प्राप्त किया जा सकता है, एवं आवेदन निर्धारित प्रारूप में केवल कार्यालय प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कवर्धा, ग्राम तारो, खैरबना जिला कबीरधाम पिन कोड-491995 को ही किया जाना है। लिफाफे के उपर व्यवयसाय/विषय एवं संस्था का नाम (जिस संस्था हेतु आवेदन किया जा रहा है) लिखना अनिवार्य है।

Indian Post Office Salary 2025

वर्गसैलरी
कम्प्यूटर ऑपरेटर15000

अधिक जानकारी के लिए एनआईसी पोर्टल https://kawardha.gov.in/ पर देख सकते है

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर
विभागीय वेबसाइटhttps://kawardha.gov.in/

जॉब न्यूज़ पाने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे

1 thought on “Kawardha ITI College Computer Operator Vacancy 2025: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कवर्धा में निकली भर्ती 2025”

  1. Computer Operator की भर्ती नहीं है कंप्यूटर टीचर की भर्ती है थोड़े देख कर विज्ञापन डालो

    Reply

Leave a Comment