Raipur Court Vacancy 2025: रायपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में क्लर्क एवं भृत्य के पदों पर भर्ती 2025

Raipur Court Vacancy 2025: कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर, जिला-रायपुर (छ०ग०) के अंतर्गत संचालित लीगल एड डिफेंस कांउसिल रायपुर के स्थापना हेतु नालसा लीगल डिफेंस कांउसिल सिस्टम, संशोधित स्कीम 2022 में जारी निशानिर्देश एवं छ०ग० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के पत्र क्रमांक 1730/एल.ए.डी.सी.एस./2023 दिनांक 26.6.2023 में दिये गये निर्देशानुसार निम्नालिखित पद में निर्धारित मानदेय पर एकवर्षीय संविदा नियुक्ति किये जाने भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है। :-

Raipur District Vacancy 2025 क्लर्क & भृत्य के रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे | जैसे आयु सीमा, वेतन/वेतनमान, रिक्ति और अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं।

Raipur Court Peon Vacancy 2025 & Raipur Court Vacancy 2025

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31/01/2025 संध्या 05:00 बजे तक

Raipur Court Vacancy 2025 Notification Details

संस्था का नामजिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायपुर
पद का नामकार्यालय सहायक/क्लर्क, एवं भृत्य
पदों की संख्या04
कैटेगरीनौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानरायपुर
अंतिम तिथि31-01-2025
ऑफिशियल वेबसाइटRaipur.dcourts.gov.in

Raipur Court Bharti 2025

कार्यालय सहायक02 पद
भृत्य02 पद
total04

शैक्षणिक योग्यता क्या है

शैक्षणिक योग्यता क्या है

(1) कार्यालय सहायक / क्लर्क पद के लियेः- अ- वेतनमान 20,000/- रू० मासिक

शैक्षणिक योग्यताः- 1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण

(2) कार्यालय भृत्य पद के लियेः- – वेतनमान 12,000/- रू० मासिक

शैक्षणिक योग्यताः- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी उत्तीर्ण हो।

  • रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।
  • छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी ही पात्र होंगे। (स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दिया जायेगा ।) 
  • आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित है। (शासन के नियमानुसार पात्र उम्मीदवारों के आयुसीमा में छुट प्रदान की जायेगी ।) 

आयु सीमा

आयु सीमा18 – 45 वर्ष

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग, आरक्षित वर्ग000
ST/SC/000
PWD000

सैलरी कितना है

पद का नामसैलरी
ड्राईवर एवं भृत्य49,000 तक

आवेदन की अंतिम  तिथि / Important date

प्रारंभिक तिथि10 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि31 जनवरी 2025

आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया

  1. आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 31-01-2025 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर, रायपुर (छ०ग०), में रखे ड्रॉप बॉक्स पर न्यायिक कार्य दिवस पर डाले जा सकेंगे। पंजीकृत डाक /स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। दिनांक 31.01.2025 की संध्या 05:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
  2. विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन जिला न्यायालय रायपुर के वेबसाईड Raipur.dcourts.gov.in में किया जा सकता है, तथा विज्ञापन में दिये आवेदन पत्र का प्रारूप का उपयोग डाउनलोड कर किया जा सकता है।

पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है

विषयसुचना
विभागीय विज्ञापनक्लिक हियर

हमारे ग्रुप को ज्वाइन करे

मै कवर्धा की निवासी हु Rojgarniyojan.in में सभी नवीनतम न्यूज़ और जॉब्स, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, ऑफलाइन जॉब्स, ऑनलाइन फॉर्म, कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपडेट को कवर करती हु।

4 thoughts on “Raipur Court Vacancy 2025: रायपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में क्लर्क एवं भृत्य के पदों पर भर्ती 2025”

Leave a Comment