दंतेवाड़ा जिले में सहायक शिक्षक के पदों पर भर्ती 2024, जल्द करे आवेदन

जिले में जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा संचालित पीईटी / पीएमटी कोचिंग केन्द्र कन्या आवासीय कारली हेतु शैक्षणिक सत्र 2024-25 में JEE / NEET की तैयारी हेतु कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के लिए निम्नांकित विषय हेतु विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षक एवं आस्था – 2 इंग्लिश मिडियम स्कूल किरन्दुल में सहायक शिक्षक ( अतिथि शिक्षक ) की पूर्ति किये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ Walk In Interwiew कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में आमंत्रित किये जाते है। विवरण निम्नानुसार है।

Notification की सामान्य जानकरी

संस्था का नामदंतेवाड़ा जिला शिक्षा अधिकारी
पद का नामविषय विशेषज्ञ शिक्षक और सहायक शिक्षक
पद की संख्या2
कैटिगरी कैटिगरीविषय विशेषज्ञ शिक्षक और सहायक शिक्षक भर्ती
नौकरी का स्थानदंतेवाड़ा (छ.ग.)
वेबसाइटwww.dantewada.nic.in

शैक्षणिक योग्यता

दंतेवाड़ा में विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षक और सहायक शिक्षकों भर्ती के आवेदन के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है। 

1. विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षक हेतु :- संबंधित विषय में MSC, B.E./B.Tech., M.Tech. और प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे JEE/NEET के लिए छात्रों को कोचिंग देने का अनुभव। 

2. सहायक शिक्षक हेतु :- स्नातक डिग्री BA B.Ed और अंग्रेजी व हिंदी माध्यम के छात्रों को पढाने का अनुभव होना चाहिए। 

3. साथ है सहायक शिक्षक पद हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण होना भी आवश्यक है। 

चयन प्रक्रिया

विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षक और सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए चयन की प्रक्रिया कुछ निम्नानुसार की जायेगी। 

1. दंतेवाड़ा में विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षक और सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए चयन की प्रक्रिया में walk in interview और डेमो क्लास शामिल होगा। 

2. उम्मीदवारों का मूल्यांकन उनकी शैक्षणिक योग्यता अनुभव walk in interview साक्षात्कार और डेमो क्लास में किये गए अच्छे प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 

वेतन

पदनामविषय समेकित वेतन
विषय विशेषज्ञ शिक्षकरसायन175000/- एक मुश्त मानदेय राशि
सहायक शिक्षक अंग्रेजी (PRT)125300/- एक मुश्त मानदेय राशि

आवेदन कैसे करें

दंतेवाड़ा में विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षक और सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह इच्छुक उम्मीदवार दंतेवाड़ा जिला प्रशासन के आधिकारिक वेबसाइट www.dantewada.nic.in  पर जाकर वहाँ से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। व उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र पुरा भरकर तथा आवश्यक दस्तावेजों के साथ walk in interview में उपस्थित होना होगा। 

आवेदन की अंतिम  तिथि / Important date

उम्मीदवारों से दिनांक 30 अगस्त 2024 तक ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं |

आवेदन की प्रारंभिक तिथि1 अगस्त 2024
आवेदन की अंतिम तिथि13 अगस्त 2024

विभागीय विज्ञापन

सुचनाpdf
fileclick here

मै कवर्धा की निवासी हु Rojgarniyojan.in में सभी नवीनतम न्यूज़ और जॉब्स, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, ऑफलाइन जॉब्स, ऑनलाइन फॉर्म, कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपडेट को कवर करती हु।

Leave a Comment