Sakti WCD Vacancy 2025: मिशन शक्ति अम्ब्रेला योजनांतर्गत दो उपयोजना संबल एवं सामर्थ्य शामिल है। संबल उपयोजना अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर योजना सम्मिलित है। जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग नवा रायपुर का पत्र कमांक / 10478/मबावि/ मसमि/सखी-4/2024-25 दिनांक 27.11.2024 के व्दारा केन्द्र संचालन हेतु 13 पद स्वीकृति है, जिसका विज्ञापन जारी किये जा रहे है।
महिला एवं बाल विकास सक्ती में विभिन्न पदों पर भर्ती 2025
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15/02/2025 संध्या 05:00 बजे तक
उक्त पदों हेतु आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से दिनांक 15 02.2025 साथ 05:00 बजे तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सक्ती (जेठा रीपा भवन लवसरा रोड सक्ती) में संचालित है के पते पर आमंत्रित किये जाते है. लिफाफे के उपर आवेदित पद का स्पष्ट उल्लेख करना अनिवार्य है।
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
मै कवर्धा की निवासी हु Rojgarniyojan.in में सभी नवीनतम न्यूज़ और जॉब्स, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, ऑफलाइन जॉब्स, ऑनलाइन फॉर्म, कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपडेट को कवर करती हु।
Jop 6268166209